Lucknow News: माघ मेले के लिए पंजाब से चलेंगी दो मेला स्पेशल ट्रेनें

फिरोजपुर से 11 व 11 व अमृतसर से 12 जनवरी को शुरू होंगी ट्रेनेंमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजाब के अमृतसर एवं फिरोजपुर से प्रयागराज के लिए वाया लखनऊ अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनें 11 जनवरी से अलग-अलग दिनों में चलाने का निर्णय लिया गया है।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04656 अमृतसर प्रयाग जंक्शन मेला स्पेशल 12, 16, 21, 30 जनवरी व 13 फरवरी को अमृतसर से सुबह 5:10 बजे चलकर जालंधर, फगवारा, लुधियाना, सानेहवाल, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए रात 9:40 बजे आलमनगर, रात 10:23 बजे उतरेटिया के रास्ते रायबरेली, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन, फाफामऊ होते हुए सुबह 4:30 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04655 प्रयाग जंक्शन अमृतसर मेला स्पेशल 13. 17. 22. 31 जनवरी व 14 फरवरी को प्रयाग जंक्शन से रात आठ बजे चलकर उतरेटिया रात 10:28 बजे. आलमनगर रात 20:10 बजे होते हुए उपरोक्त स्टेशनों से गुजरते हुए अगली शाम सात बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी क्रम में गाडी संख्या 04658 फिरोजपुर कैंट प्रयाग मेला स्पेशल ट्रेन 11 व 28 जनवरी एवं 12 फरवरी को फिरोजपुर से दोपहर एक बजे चलकर लुधियाना, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए आलमनगर सुबह 5:55 बजे, उतरेटिया सुबह 6:38 वजे गुजरते हुए रायबरेली, मा बेल्हा देवी प्रतापगट स्टेशन, फाफामऊ के रास्ते प्रयाग जंक्शन दोपहर 12:20 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में गाडी संख्या 04657 प्रयाग जंक्शन फिरोजपुर कैंट मेला स्पेशल 12. 29 जनवरी एवं 13 फरवरी को प्रयाग से रात 11:40 वजे चलकर उतरेटिया सुबह 5:08 बजे. आलमनगर सुबह 5:50 बजे होते हुए उपरोक्त स्टेशनों के रास्ते चलकर रात 11:30 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंच जाएगी।

#Lko #Rail #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko rail



Lucknow News: माघ मेले के लिए पंजाब से चलेंगी दो मेला स्पेशल ट्रेनें #Lko #Rail #VaranasiLiveNews