Azamgarh News: विशेष सचिव ने तीन गौशालाओं का किया निरीक्षण

मेंहनगर। विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने मंगलवार को मेंहनगर तहसील की तीन गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही उनके चारा व टीकाकरण कराने की बात कही।मेंहनगर विकास खंड के शेर्रा ,पल्हना विकास खंड के मियांपुर बांसदेवा और नगर पंचायत मेंहनगर के कान्हा गौशाला का निरीक्षण शासन से आए विशेष सचिव अभिषेक सिंह, एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव, सीवीओ धर्मेंद्र पांडेय ने किया। इस दौरान विशेष सचिव ने तीनों गौशाला में पशुओं के रखरखाव, साफ-सफाई ,हरा चारा, भूसा सहित बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण व जीओ टैगिंग के बारे में पशु चिकित्सक और सीबीओ धर्मेंद्र पांडेय से पूछताछ किया। विशेष सचिव ने संबंधित अधिकारियों को किसी भी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरातफरी मची रही।

#AzamgarhNews #SpecialSecretaryInspectedThreeGaushalas #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: विशेष सचिव ने तीन गौशालाओं का किया निरीक्षण #AzamgarhNews #SpecialSecretaryInspectedThreeGaushalas #VaranasiLiveNews