Chandigarh News: स्पीकर संधवां ने बाबा बंदा सिंह बहादुर को उनके जन्म दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बाबा बंदा सिंह बहादुर के 355वें जन्म दिवस के अवसर पर पंजाब विधानसभा सचिवालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक राणा इंदर प्रताप सिंह, विधायक फौजा सिंह सरारी, पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक खटाना और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। स्पीकर संधवां ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर एक महान योद्धा थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। बाबा बंदा सिंह बहादुर पंजाब में पहले सिख राज्य के संस्थापक थे, जिन्होंने जमींदारी प्रथा को समाप्त किया।
#SpeakerSandhwanPaysTributeToBabaBandaSinghBahadurOnHisBirthAnniversary #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:05 IST
Chandigarh News: स्पीकर संधवां ने बाबा बंदा सिंह बहादुर को उनके जन्म दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि #SpeakerSandhwanPaysTributeToBabaBandaSinghBahadurOnHisBirthAnniversary #VaranasiLiveNews
