Awadhesh Prasad: श्रीराम मंदिर बनाने वाले कारीगरों के लिए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की बड़ी मांग | Ram Mandir

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वास्तुकला पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "मैंने अपने परिवार के साथ प्रभु श्री राम मंदिर का दर्शन किया और पूजा की और प्रभु श्री राम की जनता को नए साल की बधाई दियाराम मंदिर का निर्माण बहुत अच्छा हुआ है प्रभु श्री राम का मंदिर हजारों-हजारों साल ये मंदिर रहे। अभी मंदिर को पूरी तरह से बनने में कम से कम एक साल लगेगा। मंदिर की दीवारों को हमने देखा किस तरह से चित्रकारी हुई इसमें हमारे मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान है और हमारे देश के मजदूरों तथा कारीगरों की बहुत बड़ी भूमिका रही है लेकिन जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए वो उन्हें नहीं मिल रहा हैमैं सरकार से मांग करता हूं कि जिन कारीगरों और मजदूरों ने इस मंदिर को बहुत मेहनत से बनाया है उनको सम्मानित किया जाए। उनकी एक सूची लगाई जाए जिससे देश और दुनिया के लोग जब राम मंदिर के दर्शन करने आए तो वो देखे किन मजदूरों, कलाकारों , कारीगरों ने इसमें योगदान दिया है तो इससे उनका मनोबल बढ़ता रहेगा"

#CityStates #UttarPradesh #AwadheshPrasad #SamajwadiParty #ShriRamMandirAyodhya #AyodhyaRamMandir #RamMandir #अवधेशप्रसाद #समाजवादीपार्टी #श्रीराममंदिरअयोध्या #अयोध्याराममंदिर #राममंदिर #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 07:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Awadhesh Prasad: श्रीराम मंदिर बनाने वाले कारीगरों के लिए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की बड़ी मांग | Ram Mandir #CityStates #UttarPradesh #AwadheshPrasad #SamajwadiParty #ShriRamMandirAyodhya #AyodhyaRamMandir #RamMandir #अवधेशप्रसाद #समाजवादीपार्टी #श्रीराममंदिरअयोध्या #अयोध्याराममंदिर #राममंदिर #VaranasiLiveNews