Firozabad News: जाम में एबुलेंस के साथ एसपी देहात की गाड़ी भी फंसी

फिरोजाबाद। बुधवार को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने सर्विस रोड पर जाम लग गया। जाम में एंबुलेंस के साथ एसपी देहात की गाड़ी भी फंस गई। करीब आधा घंटे तक एंबुलेंस और एसपी ग्रामीण जाम में फंसी रही। इस बीच लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंगलवार को सर्विस रोड पर जाम से निजात दिलाने को यातायात प्रभारी गगन गौड़ ने पहल की। इससे जाम नहीं लगा। बुधवार को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के बाहर सर्विस रोड पर जाम लग गया। जाम का प्रमुख कारण सर्विस रोड पर खड़े वाहन और अतिक्रमण रहा। जाम में सुहागनगर चौराहा की ओर से आ रही 112 एंबुलेंस फंस गई। इस बीच एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह की गाड़ी भी जाम में फंस गई। लोगों को जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से बचने के लिए लोग हाईवे से होकर गुजरने को बाध्य हुए। क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि सर्विस रोड पर जाम लगने की समस्या आम बात है।

# #FirozabadNews #Ambulace #StuckInTheJam #PrivateTraumaCenter #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: जाम में एबुलेंस के साथ एसपी देहात की गाड़ी भी फंसी # #FirozabadNews #Ambulace #StuckInTheJam #PrivateTraumaCenter #VaranasiLiveNews