रिकॉर्ड: रबी सीजन में अब तक 634 लाख हेक्टेयर में बुवाई, धान-मक्का और गेहूं में रही तेजी; जौ और चने में गिरावट

रबी सीजन में इस बार बंपर बुवाई हुई है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 2 जनवरी तक 634.14 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। 2024-25 में समान अवधि में 617. 74 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। इस साल कुल बुवाई में 16.40 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। गेहूं की बुवाई 6.3 फीसदी अधिक हुई है। इस बार खरीफ सीजन में गेहूं की बुवाई 334.7 लाख हेक्टेयर में हो गई है। 2024- 25 में यह 328.4 लाख हेक्टेयर थी। धान की बुवाई 14.5 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 17.57 लाख हेक्टेयर हो गई है। अधिक समय तक हुई बारिश के बाद भी मिट्टी में नमी से बुवाई बढ़ी है। दलहन की बुवाई 134.30 लाख हेक्टेयर में हुई है जो एक साल पहले 130. 87 लाख हेक्टेयर थी। चना 17.5 लाख हेक्टर में बोया जा चुका है। ये भी पढ़ें:-Gujarat: गुजरात सरकार ने आईएएस अधिकारी राजेंद्रकुमार पटेल को किया निलंबित, पहले ही ईडी कर चुकी है गिरफ्तार मोटे अनाज के रकबे में मामूली बढ़ोतरी श्री अन्न यानी मोटे अनाज का रकबा 51.69 लाख हेक्टेयर रहा। पिछले साल इसी सीजन में यह 50.66 लाख हेक्टेयर था। इसमें ज्वार की बुवाई 22 लाख हेक्टेयर से घटकर 20.74 लाख हेक्टेयर रह गई है। मक्का ने रिकॉर्ड बनाया है। इसकी खेती 21. 87 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 23.32 लाख हेक्टेयर हो गई है। जौ की बुवाई मामूली गिरकर 6.78 लाख हेक्टेयर रही। ये भी पढ़ें:-ED: एनएचएआई के पूर्व उप महाप्रबंधक प्रभांशु पर ईडी की बड़ी कारवाई, 2.85 करोड़ की संपत्तियां जब्त 96.30 लाख हेक्टेयर में तिलहन की बुवाई आंकड़ों के मुताबिक, तिलहनों की बुवाई 96.30 लाख हेक्टेयर रही। पिछली बार यह रकबा 93.27 लाख हेक्टेयर था। सरसों का रकबा बढ़कर 89.36 लाख हेक्टेयर, मूंगफली का रकबा घटकर 3.3 लाख हेक्टेयर रह गया है। सूरजमुखी और तिल की बुवाई में भी थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है। बंपर बुवाई ने सरकार को पहले से ही अन्न भंडार के नियोजन के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए प्रेरित कर दिया है। अन्य वीडियो

#BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 08:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रिकॉर्ड: रबी सीजन में अब तक 634 लाख हेक्टेयर में बुवाई, धान-मक्का और गेहूं में रही तेजी; जौ और चने में गिरावट #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews