एसओएस: सीसीटीवी की निगरानी में इस दिन से शुरू होंगी पीसीपी कक्षाएं, फुटेज करवानी होगी जमा
राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के 8वीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम (पीसीपी) कक्षाएं 15 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेंगी। इसका संचालन स्कूल शिक्षा बोर्ड कर रहा है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस बार पीसीपी कक्षाओं का आयोजन पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जाएगा। सुरक्षा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सख्त नियम लागू किए हैं। सभी अध्ययन केंद्रों को पीसीपी कक्षाओं की पूरी सीसीटीवी फुटेज 31 मार्च 2026 तक बोर्ड मुख्यालय में जमा करवानी होगी। यदि कोई केंद्र निर्धारित समय में फुटेज जमा नहीं करता है तो यह माना जाएगा कि वहां कक्षाएं आयोजित नहीं की गईं। ऐसी स्थिति में संबंधित अध्ययन केंद्र की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जा सकती है। उसके सभी प्रकार के भुगतान रोक दिए जाएंगे।
#CityStates #Kangra #Shimla #SosExam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:09 IST
एसओएस: सीसीटीवी की निगरानी में इस दिन से शुरू होंगी पीसीपी कक्षाएं, फुटेज करवानी होगी जमा #CityStates #Kangra #Shimla #SosExam #VaranasiLiveNews
