Sonipat: गांव मल्हा माजरा में हुई लूट और हत्या के तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद दबोचे, दो को लगी गोली

गांव मल्हा माजरा में हुई लूट और हत्या के तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद दबोचे गए हैं। इनमें से दो को गोली लगी। जानकारी के अनुसार सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ देर रात करीब 12 बजे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गांव नाहरा के शेखर और दिल्ली की जेजे कॉलोनी के शफीक को पैर में लगी गोली। सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। खेड़ी मानजात से मल्हा माजरा रोड पर आरोपियों के लूट की साजिश रचने का पता लगने पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़, कुंडली थाना और कुंडली सीआईए की टीम ने घेराबंदी की थी। पुलिस ने पहले सद्दाम उर्फ शाहनवाज को पकड़ा। पुलिस ने देर रात दो अन्य को घेरा तो आरोपियों ने की फायरिंग। बचाव में पुलिस की गोलीबारी में शेखर और शफीक को गोली लगी।मंगलवार को साहिल के घर पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। डीजीपी ने मंगलवार को ही आरोपियों का सुराग देने पर एक लाख इनाम देने की घोषणा की थी

#CityStates #Sonipat #Encounter #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 06:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat: गांव मल्हा माजरा में हुई लूट और हत्या के तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद दबोचे, दो को लगी गोली #CityStates #Sonipat #Encounter #VaranasiLiveNews