Varanasi Crime: ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने फॉर्च्यूनर से 700 मीटर तक छात्र की बाइक को घसीटा, भीड़ ने सिखाया सबक

कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में शनिवार शाम फॉर्च्यूनर सवार ने यूपी कॉलेज के छात्र की बाइक में टक्कर मार दी। फॉर्च्यूनर सवार बाइक को घसीटते हुए 700 मीटर दूर तक अर्दली बाजार चौकी तक ले गया। यूपी कॉलेज के छात्रों और राहगीरों ने पथराव कर शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। किसी तरह कैंट पुलिस ने फॉर्च्यूनर चालक को बचाया। फॉर्च्यूनर सवार युवक चंंदौली के धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक का बेटा है। गाड़ी अजय की पत्नी मीरा सिंह के नाम पर आरटीओ में रजिस्टर्ड है। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शाम 4 बजे यूपी कॉलेज गेट के सामने चौबेपुर के छितौनी निवासी आशुतोष सिंह की बाइक हीरो स्ट्रीम की टक्कर फॉर्च्यूनर से हो गई। दोनों के बीच विवाद हो गया और उसी विवाद को लेकर महावीर मंदिर से फॉर्च्यूनर में फंसाकर बाइक को अर्दली बाजार तक घसीटते ला रहा था, जिसे पुलिस चौकी के सामने रोक लिया गया है। मौके पर भीड़ से यातायात बाधित हो गया। पुलिस लाइन से क्रेन मंगाकर फॉर्च्यूनर व बाइक को कैंट थाने भेजा गया। दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया, चूंकि दोनों छात्र हैं और किसी को चोट नहीं आई थी। ऐसे में दोनों पक्ष के परिजनों ने सुलह कर लिया। दोनों वाहन थाने पर है।

#CityStates #Varanasi #ZilaPanchayatVaranasi #Fortuner #VaranasiPolice #VaranasiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 22:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Crime: ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने फॉर्च्यूनर से 700 मीटर तक छात्र की बाइक को घसीटा, भीड़ ने सिखाया सबक #CityStates #Varanasi #ZilaPanchayatVaranasi #Fortuner #VaranasiPolice #VaranasiNews #VaranasiLiveNews