Somnath Temple: 20 साल में पहली बार सोमनाथ के बारे में गूगल पर रिकॉर्ड सर्च, जानें कितना पहुंचा आंकड़ा
गूगल ट्रेंड्स के हालिया आंकड़ों के अनुसार, सोमनाथ मंदिर को लेकर लोगों की ऑनलाइन खोज पिछले 20 वर्षों में अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। वर्ष 2004 से 2025 तक के आंकड़ों को देखें तो शुरुआती वर्षों में खोज रुचि सीमित और स्थिर रही, लेकिन हाल के महीनों में असाधारण वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञ इसे सीधे तौर पर मोदी प्रभाव से जोड़कर देख रहे हैं। सोमनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और लंबे समय से आस्था का केंद्र रहा है लेकिन गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े बताते हैं कि अब यह आस्था डिजिटल दुनिया में भी अभूतपूर्व रूप से प्रतिबिंबित हो रही है। गूगल ट्रेंड्स के 2004 से अब तक के आंकड़ों का विश्लेषण बताता है कि वर्ष 2024–25 में सोमनाथ मंदिर के लिए खोज रुचि में तेज उछाल आया है। आंकड़ों में देखें, भारत में कैसे बढ़ रही सांस्कृतिक चेतना यह उछाल न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि भारत में सांस्कृतिक चेतना और विरासत के प्रति बढ़ती जागरूकता का भी संकेत है। जनवरी 2004 से लेकर 2010 तक सोमनाथ को लेकर खोज रुचि 50 के स्तर तक रही है। 2010 के बाद से सोमनाथ मंदिर को लेकर खोज में धीरे-धीरे निरंतर वृद्धि दिखाई देती है। 2024 के अंत और 2025 की शुरुआत में यह रुचि अचानक उछलकर लगभग 100 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है। 8 जनवरी से शुरू हुए सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की भव्यता और पीएम नरेंद्र मोदी की शिरकत से यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बढ़ती रुचि के पीछे पीएम मोदी के सोमनाथ और अन्य तीर्थ स्थलों को लेकर दिए गए बयानों, मंदिर से जुड़े राष्ट्रीय आयोजनों और धार्मिक कार्यक्रमों का प्रचार, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर धार्मिक पर्यटन को लेकर बढ़ती चर्चा भी वजह हो सकती है। प्रधानमंत्री का हमेशा रहा भावनात्मक जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमनाथ मंदिर से ऐतिहासिक और भावनात्मक जुड़ाव रहा है। मुख्यमंत्री रहते हुए भी और प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने कई अवसरों पर भारत की प्राचीन सभ्यता, मंदिर परंपरा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर जोर दिया है। हाल के वर्षों में मंदिरों के पुनर्निर्माण, पर्यटन ढांचे के विकास और धार्मिक स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने की सरकारी नीतियों का असर अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी साफ दिखने लगा है। सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1000 साल पूरे होने पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी भी शामिल हुए। राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने नई पहचान दी विशेषज्ञों का कहना है कि अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और उज्जैन महाकाल लोक जैसे प्रोजेक्ट्स ने देशभर में धार्मिक पर्यटन को नई गति दी है। इसी क्रम में गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर एक बार फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चर्चा का केंद्र बनता जा रहा है।पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि ऑनलाइन सर्च बढ़ने का सीधा असर जमीन पर भी दिख रहा है। होटल बुकिंग, ट्रैवल क्वेरी और धार्मिक यात्राओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खास बात यह है कि युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में सोमनाथ मंदिर के इतिहास, महत्व और दर्शन से जुड़ी जानकारी खोज रहा है। संबंधित वीडियो
#IndiaNews #National #SomnathTemple #Google #GoogleTrends #GoogleSearch #Record #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 05:22 IST
Somnath Temple: 20 साल में पहली बार सोमनाथ के बारे में गूगल पर रिकॉर्ड सर्च, जानें कितना पहुंचा आंकड़ा #IndiaNews #National #SomnathTemple #Google #GoogleTrends #GoogleSearch #Record #VaranasiLiveNews
