Mandir: गूगल पर अचानक ट्रेंड करने लगा ये मंदिर, 20 साल में पहली बार हुआ ऐसा, जानें क्या है वजह
इंटरनेट की दुनिया में हर दिन करोड़ों शब्दों को लोग सर्च करते हैं। इंटरनेट का एल्गोरिदम इस तरह डिजाइन किया जाता है कि सबसे ज्यादा बार सर्च होने वाली चीजों की खबरें आपको न्यूज फीड में दिखने लगती हैं। इसी तरह आज अचानक भारत का एक मंदिर लोगों के न्यूज फीड में दिखने लगा। हैरानी की बात तो ये है कि 20 साल में पहली बार इस मंदिर को आज सबसे ज्यादा बार इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है। क्या कहता है गूगल का डेटा अगर गूगल पर इस मंदिर की सर्च हिस्ट्री देखें, तो 2004 के बाद आज की तारीख में ये मंदिर सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। 2026 में इस मंदिर के इंटरनेट सर्च में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है। बता दें कि गूगल पर मंदिर की सबसे शुरुआती सर्च हिस्ट्री साल 2004 की है। यह भी पढ़ें:Instagram पर फिशिंग स्कैम, हैकर्स के निशाने पर 1.75 करोड़ अकाउंट्स, सेफ रहना है तो 5 बातों की बांध लें गांठ कौन है ये मंदिर और क्यों कर रहा ट्रेंड बता दें कि यह मंदिर कोई और नहीं बल्कि गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर है। पीएम मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर 10 जनवरी को दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने दर्शन करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाया, फूल अर्पित किए और पंचामृत से अभिषेक किया। बता दें कि सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में हुए विदेशी आक्रमण को आज 1000 साल पूरे हो गए हैं।इस पर्व के वजह से ही लोग सोमनाथ मंदिर और उसपर हुए आक्रमण के बारे में जानना चाह रहे हैं यह कुछ दिनों से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।
#TechDiary #National #SomnathMandir #SomnathSwabhimanParv #NarendraModi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:21 IST
Mandir: गूगल पर अचानक ट्रेंड करने लगा ये मंदिर, 20 साल में पहली बार हुआ ऐसा, जानें क्या है वजह #TechDiary #National #SomnathMandir #SomnathSwabhimanParv #NarendraModi #VaranasiLiveNews
