Gurugram News: कहीं जमा सीवर का पानी, कहीं लगा कूड़े का ढेर
गंदगी और बदबू में रहने को मजबूर मानेसर के बास कुसला गांव के लोगसंवाद न्यूज एजेंसी मानेसर। औद्योगिक क्षेत्र मानेसर के बास कुसला गांव में कहीं सीवर का पानी सड़कों पर जमा है तो कहीं कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इस कारण गांव के लोग बदबू व गंदगी में जीने को मजबूर हैं। वहीं सड़क पर जमा पानी के कारण वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या यहां बीते कई दिन से है। इसको लेकर अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया। वहीं, सड़क की सर्विस रोड पर कूड़ा भी जमा है। ऐसे में राहगीरों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से सड़क पर पानी बह रहा है लेकिन प्रशासन की नजर इलाके में नहीं हैं। नियमित रूप से निगम की ओर से कूड़ा भी नहीं उठवाया जाता है। गंदगी के कारण इलाके में लगातार बदबू फैलती रहती है। लोगों ने बताया कि सिर्फ सड़कों पर ही नहीं हैं बल्कि गांव के अंदर भी गलियों में पानी जमा है।
#SomewhereSewerWaterAccumulated #SomewhereThereWasAPileOfGarbage. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 17:07 IST
Gurugram News: कहीं जमा सीवर का पानी, कहीं लगा कूड़े का ढेर #SomewhereSewerWaterAccumulated #SomewhereThereWasAPileOfGarbage. #VaranasiLiveNews
