Una News: हल्की बारिश से कुछ राहत, दोपहर के समय दोबारा चढ़ा पारा

ऊना। जिले में सोमवार सुबह करीब सात बजे हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का रुख कुछ समय के लिए बदल दिया। कुछ देर की बारिश से किसानों की आस जगी लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं हुई। इससे किसानों में निराशा है। उधर, दोपहर के समय दोबारा पारा चढ़ा और तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब सात बजे अचानक मौसम खराब हुआ और तेज हवाओं के साथ कुछ देर बारिश हुई। दोपहर होते तीखी धूप दोबारा खिल गई। उधर मक्की और हरी सब्जियों की खेती में जुटे किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है। किसानों को तीखी धूप से फसलों को बचाने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि हर तीसरे दिन फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। किसानों में विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, तरसेम लाल, जतिंद्र कुमार, सोनू राणा ने बताया कि तीखी धूप में दोपहर के समय खेतों में काम करना बेहद मुश्किल है। इससे कई किसान और मजदूर बीमार हो रहे हैं। अगर अच्छी बारिश हो जाए तो फसलों के लिए वरदान साबित होगी। ध्यान रहे कि जिला में वर्तमान में अगेती मक्की, करेला, बैंगन, खीरा, घीया, कद्दू जैसी फसलें तैयार की जा रही हैं। उपनिदेशक जिला कृषि विभाग डॉ. कुलभूषण धीमान ने बताया कि वर्तमान में सिंचाई सुविधा संपन्न इलाकों में बिजाई चल रही है। फसलों के शुरुआती समय में बारिश होना बेहद लाभकारी है। फसलों को तेज धूप के प्रकोप से बचाने को नियमित सिंचाई बेहद जरूरी है। एक दिन की चूक भी फसलों को प्रभावित कर सकती है।

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: हल्की बारिश से कुछ राहत, दोपहर के समय दोबारा चढ़ा पारा #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews