Kullu News: ढालपुर में चार साल में बुझ गईं सोलर लाइटें

शाम ढलते ही पसर रहा अंधेरा, मैदान के चारों तरफ लगाई थीं 145 सोलर लाइटेंलोगों को अंधेरे में आने-जाने में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। ऐतिहासिक ढालपुर मैदान के चारों तरफ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाई गईं सोलर लाइटें चार सालों में ही जवाब दे गई हैं।काफी दिनों से ये सोलर लाइटें नहीं जल रही हैं। शाम ढलते ही 6 बजे ढालपुर में अंधेरा पसर जाता है। लोगों के अंधेरे में आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नगर परिषद, प्रशासन ने हिम ऊर्जा विभाग के सहयोग से ढालपुर मैदान के चारों तरफ 145 सोलर लाइटें स्थापित की थीं। काफी दिनों से ये सोलर लाइटें नहीं जल रही हैं। इस कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। इतना ही नहीं यहां नगर परिषद की स्ट्रीट लाइटें भी नहीं जल रही हैं। इस कारण शहर की गलियों अंधेरा पसरा रहता है। इससे लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। कई बार राहगीरों को अंधेरे के कारण ठोकरें खानी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार वर्ष 2022 में लगी सोलर लाइटें इतने कम समय में ही जवाब दे गई हैं। यह निश्चित रूप से हैरान करने बाली बात है। ये लाइटें लंबे समय तक चलनी चाहिए थीं लेकिन इतने कम समय में ही सोलर लाइटों का न जलना इनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि इसको लेकर प्रशासन, नगर परिषद को मंथन करने की जरूरत है। लोगों को रात के समय आने-जाने के लिए इन लाइटों को ठीक करना चाहिए। हालांकि प्रशासन और नगर परिषद को पहले से ही सोलर लाइटों की गुणवत्ता को देखते हुए ये लगानी चाहिए थीं लेकिन अभी भी इन लाइटों से संबंधित कंपनी को उचित दिशा-निर्देश देकर इन्हें ठीक करवाना चाहिए।--अभी ध्यान में यह मामला नहीं आया है। अगर सोलर लाइटें नहीं जल रही हैं तो तो उचित कार्रवाई की जाएगी। लाइटों को ठीक करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। - बीआर नेगी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कुल्लू--

#SolarLightsWentOutInDhalpurInFourYears #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: ढालपुर में चार साल में बुझ गईं सोलर लाइटें #SolarLightsWentOutInDhalpurInFourYears #VaranasiLiveNews