Meerut News: सोशल मीडिया स्टंट...रील बनाने में दोस्त पर चली रियल गोली

सरधना में सोशल मीडिया पर फेमस होने के खतरनाक चक्कर में एक नाबालिग ने अपने ही दोस्त पर गोली चला दी। मोहल्ला घोसियान निवासी 17 वर्षीय फहीम और उसका दोस्त रील बनाने के दौरान घायल हो गए। गोली फहीम की बाई हथेली में लगी, जिससे उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में निजी अस्पताल में कराया गया।पुलिस के अनुसार, इलाके में नाबालिग अवैध हथियार लेकर खतरनाक स्टंट और हवाई फायरिंग कर सोशल मीडिया पर फेमस होने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को फहीम और दो अन्य दोस्त जंगल में रील बनाने गए, योजना थी कि हवाई फायरिंग करेंगे, लेकिन अचानक गोली चल गई। आरोपी किशोर ने पहले से रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी और अब फहीम को लगी गोली का वीडियो भी वायरल हो गया है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया की लोकप्रियता के लिए बढ़ती खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करती है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो टीमें तमंचा बरामद करने और आरोपी की तलाश में लगी हैं। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी; पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई की।जान जोखिम में डाल रहे युवा लोकप्रिय होने की होड़ में युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की कि नाबालिगों को अवैध हथियार से दूर रखा जाए। सीएचसी प्रभारी डॉ. संदीप कुमार गौतम ने चेतावनी दी कि खतरनाक स्टंट न केवल युवाओं के जीवन के लिए खतरा हैं, बल्कि समुदाय में कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी चुनौती देते हैं। अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की गई कि वे बच्चों पर नजर रखें और उन्हें ऐसे खतरनाक प्रयोगों से रोकें।

#SocialMediaStunt...friendShotAtInRealWayWhileMakingReel #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सोशल मीडिया स्टंट...रील बनाने में दोस्त पर चली रियल गोली #SocialMediaStunt...friendShotAtInRealWayWhileMakingReel #VaranasiLiveNews