Snowfall in Himachal Pradesh: मनाली-शिमला में हुई बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढकी जमीन, यातायात प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है। शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ोतरी हुई है। बर्फ का मजा लेने के लिए पर्यटक शिमला के निकट पर्यटन स्थल कुफरी का रुख कर रहे हैं। मनाली में अब तक एक इंच बर्फबारी हुई है। उधर, अटल टनल रोहतांग में एक फीट और सोलंगनाला में 10 इंच बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है। कुफरी-गालू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है। बर्फबारी की वजह से खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग बाधित हुआ है।

#CityStates #Shimla #SnowfallInHimachalPradesh #SnowfallInShimla2023 #SnowfallInManali #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Snowfall in Himachal Pradesh: मनाली-शिमला में हुई बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढकी जमीन, यातायात प्रभावित #CityStates #Shimla #SnowfallInHimachalPradesh #SnowfallInShimla2023 #SnowfallInManali #VaranasiLiveNews