Udhampur News: किश्तवाड़ में बारिश और बर्फबारी से लोग खुश, ठंड बढ़ी
किश्तवाड़। जिले में रविवार दोपहर को पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ी। कुछ दिनों से लगातार मौसम बिगड़ रहा था। आसमान में बादल छाए रहते थे। लेकिन, रविवार दोपहर को बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार उपमंडल छात्रू में सिनथन टॉप सहित वटसर तक, मढ़वा उपमंडल में वाड़वन व मढ़वा के कई इलाकों में और पाडर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी और बारिश से आम लोग काफी खुश हैं। उनका कहना हैै कि इस बर्फबारी और बारिश के होने से कम से कम बीमारी होंगी। खांसी, जुकाम व अन्य बीमारियां खत्म होंगी। जिस दिन से मौसम खराब हो गया था, उसी दिन से किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग बंद है, जो अभी खुलेगा भी नहीं। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से हिदायत भी मिली है।
#SnowFall #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:53 IST
Udhampur News: किश्तवाड़ में बारिश और बर्फबारी से लोग खुश, ठंड बढ़ी #SnowFall #VaranasiLiveNews
