Bareilly News: सात साल से फरार पच्चीस हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार
सीबीगंज (बरेली)। संरक्षित पशु तस्कर व पुलिस टीम पर हमला करने वाले पच्चीस हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर को थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 21 मई 2019 में गांव खतोला निवासी पशु तस्कर नसीम अपने दो अन्य साथियों के साथ संरक्षित पशु को कटान के लिए तिलियापुर गांव ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तीनों को जेल भेज दिया गया। जमानत पर छूटने के बाद नसीम तारीख पर नहीं जा रहा था, कोर्ट ने उसके वारंट जारी कर दिए। पिछली साल 15 अक्तूबर को जब पुलिस नसीम को उसके घर से पकड़कर ला रही थी, उस समय वह घर पर मौजूद थे। पुलिस उसे पकड़कर थाने ला रही थी तभी आरोपी नसीम और उसके घरवालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। नसीम को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया था, इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने नसीम, हनीफ, नाथिया, हुस्नआरा, हनीशा, रिहाना, शबाना समेत सात नामजद व चार अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी। तब से आज तक नसीम की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। थाना प्रभारी के मुताबिक 19 अक्तूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बुधवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
#SmugglerAbscondingForSevenYearsWithARewardOfTwentyFiveThousandArrested #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 02:58 IST
Bareilly News: सात साल से फरार पच्चीस हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार #SmugglerAbscondingForSevenYearsWithARewardOfTwentyFiveThousandArrested #VaranasiLiveNews
