आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास: प्रशांत वीर के पिता से स्मृति ईरानी ने की बात, घर आकर मुलाकात का दिया भरोसा

भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने अमेठी की पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से क्रिकेटर प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र त्रिपाठी से फोन पर बातचीत कराई। इस दौरान स्मृति ईरानी ने प्रशांत वीर की उपलब्धि की सराहना करते हुए परिवार को बधाई दी। बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि जैसे ही वह अमेठी आएंगी प्रशांत वीर के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रशांत वीर ने अपनी मेहनत और लगन से जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है, जो अमेठी के लिए गर्व की बात है। ये भी पढ़ें - UP: साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, बैंक प्रबंधक ने बचाया, एक करोड़ की एफडी तुड़वाने पहुंची ये भी पढ़ें - भाजपा सांसद के खाली खेत पर ठगों ने ले लिया फसल बीमा क्लेम, एक खतौनी पर नौ-नौ बीमा करवाकर रकम हड़पी भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि प्रशांत वीर हमारे घर के काफी समीप के हैं और उनका परिवार से पुराना पारिवारिक रिश्ता रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशांत वीर को उन्होंने पहले यहां की लोकल क्रिकेट प्रतियोगिताओं में कई बार खेलते हुए देखा है तभी से उनकी प्रतिभा साफ नजर आती थी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब बहुत जल्द प्रशांत वीर को आईपीएल के मैदान में खेलते हुए देखा जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि वह दिन भी दूर नहीं जब प्रशांत वीर देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और अमेठी का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। प्रशांत वीर की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है और ऐसे खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग मिलना चाहिए।

#CityStates #Lucknow #Amethi #IplAuction2026 #SmritiIrani #PrashantVeer #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास: प्रशांत वीर के पिता से स्मृति ईरानी ने की बात, घर आकर मुलाकात का दिया भरोसा #CityStates #Lucknow #Amethi #IplAuction2026 #SmritiIrani #PrashantVeer #VaranasiLiveNews