Smartphone Tips: स्मार्टफोन को क्लीन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना उसमें आ सकती हैं बड़ी दिक्कतें

आज के समय स्मार्टफोनहमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, सोशल मीडिया, ऑफिस से लेकर एंटरटेनमेंट लगभग हर जरूरी कार्यों के लिए हम स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय उसकी सफाई करनी भी जरूरी है। गंदा फोनन केवल बैक्टीरिया का घर बनता है, बल्कि इससे भविष्य में कई तरह की दिक्कतें स्मार्टफोन में आ सकती हैं। कई बार देखने को मिलता है कि कुछ लोग फोन को साफ करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे फोन को भारी नुकसान पहुंचता है। स्क्रीन पर दाग-धब्बे हटाने के लिए कई बार हम केमिकल वाले लिक्विड, पानी या गलत कपड़े का इस्तेमाल कर देते हैं। इससे स्क्रीन कोटिंग खराब हो सकती है, स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट में नमी भी जा सकती है।

#Utility #National #SmartphoneCleaningTips #PhoneCleaningMistakes #CleanSmartphoneSafely #SmartphoneCareTips #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 15:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Smartphone Tips: स्मार्टफोन को क्लीन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना उसमें आ सकती हैं बड़ी दिक्कतें #Utility #National #SmartphoneCleaningTips #PhoneCleaningMistakes #CleanSmartphoneSafely #SmartphoneCareTips #VaranasiLiveNews