Udham Singh Nagar News: मुखबिरी के शक में स्मैक तस्करों ने युवक को पीटा, मुंह में ठूंसा गोबर; मोबाइल भी तोड़ा

नानकमत्ता में स्मैक तस्करी की मुखबिरी करने के संदेह में तस्करों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने युवक की बाइक और मोबाइल तोड़कर मुंह में गोबर डाल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी ह्रै। ग्राम देवकली ठेरा निवासी सोनू सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह पहले स्मैक का नशा करता था। नशा छोड़ने के बाद स्मैक तस्कर उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का शक करते हैं। शनिवार को ग्राम टुकड़ी निवासी जस्सी और ग्राम गिद्धौर निवासी लाली के कहने पर ग्राम टुकड़ी निवासी छेगी व ग्राम बिचवा निवासी बिन्दर ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने उसकी बाइक और मोबाइल तोड़ दिया। आरोप लगाया कि हमलावारों ने उसके मुंह में गोबर डाल दिया। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115, 117, 324, 351 (2), व 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दी है।

#CityStates #UdhamSinghNagar #NanakmattaCrimeNews #NanakmattaNews #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udham Singh Nagar News: मुखबिरी के शक में स्मैक तस्करों ने युवक को पीटा, मुंह में ठूंसा गोबर; मोबाइल भी तोड़ा #CityStates #UdhamSinghNagar #NanakmattaCrimeNews #NanakmattaNews #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews