Rewari News: एसके राजोतिया को मिला कला गौरव अवाॅर्ड
रेवाड़ी। सुरभि कला संस्थान, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय में 13 व 14 दिसंबर को दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देशभर से लगभग 300 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान गिनीज बुक अवॉर्डी रेवाड़ी के चित्रकार एसके राजोतिया को कला गौरव अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान तथा युवाओं को निरंतर दिए जा रहे बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए प्रदान किया गया। राजोतिया को यह सम्मान सुरभि कला संस्थान के प्रबंधक राजेश जांगड़ा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर बिमन बी दास द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में कला प्रेमियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
#SKRajothiaReceivesKalaGauravAward #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:18 IST
Rewari News: एसके राजोतिया को मिला कला गौरव अवाॅर्ड #SKRajothiaReceivesKalaGauravAward #VaranasiLiveNews
