UP: बिजली दफ्तर के बाहर से ट्रांसफार्मर और तार चोरी करने छह बदमाश गिरफ्तार, गिरोह का सरगना है बिजली ठेकेदार

बिजली दफ्तर के सामने से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इनमें सरताज और इमरान सगे भाई हैं। इस गिरोह सरगना बिजली ठेकेदार सतपाल अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो ट्रांसफार्मर, तार, तेल और चोरी में इस्तेमाल वाहन बरामद किए हैं। इन्होंने मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, बिजनौर और उत्तराखंड में भी चोरी की घटनाएं की हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जेई विरेंद्र कुमार ने 21 फरवरी को ट्रांसफार्मर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी की घटना पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के दफ्तरों के नजदीक हुई थी। जिस कारण अफसर ने खुलासे के लिए एसओजी, सीओ सिविल लाइंस और थाना प्रभारी के नेतृत्व में पांच टीमें लगा दी थीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसे पता चला कि चोर क्रेन से ट्रांसफार्मर को पिकअप में लादकर ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने मुरादाबाद से लेकर अमरोहा तक फुटेज खंगाली। इसके जरिए पुलिस इस गिरोह तक पहुंच गई पुलिस ने सोमवार को अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र के फदैड़ी सादात निवासी सरताज, उसके भाई इमरान, दिल्ली के सीलमपुर ए-ब्लाक निवासी असलम, मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी सलीम, बुलंदशहर जनपद के देहात थाना क्षेत्र के कुडवल बनारस निवासी बंटी और अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात के अकबरपुर पट्टी निवासी नीरज कुमार उर्फ जेई साहब को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह का सरगना सतपाल नीरज का भाई है। सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सोमवार शाम कोर्ट में पेश किए गए, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। सरगना सतपाल की तलाश की जा रही है। यह सामान हुआ बरामद कार, पिकअप वाहन, दो ट्रांसफार्मर, तेल, तार और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण। यहां यहां चोरी किए गए तार और ट्रांसफार्मर पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 2023 में कटघर के मुस्ताफाबाद से एक ट्रांसफार्मर चोरी किया था। 13 जनवरी 2025 को सिविल लाइंस क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के पास बिजली दफ्तर के सामने से एक ट्रांसफार्मर चोरी किया गया था। तीन दिन पहले बिजनौर के नूरपुर स्योहारा रोड से ट्रांसफार्मर चोरी किया। बिजनौर में अलग अलग कई जगहों को बिजली तार और ट्रांसफार्मर चोरी किया है। इसके अलावा धनौरा क्षेत्र के फतहल्लेपुर, हलपुरा के अलावा गजरौला के अहरोला तेजवन, टोकटा पट्टी और धनौरा क्षेत्र के दीपपुर रोड और पेली तगा से ट्रांसफार्मर और बिजली का तार चोरी किया था।

#CityStates #Moradabad #ElectricityOffice #TransformerTheftInMoradabad #MoradabadCrimeNews #TheftInMoradabad #TransformerTheft #DhanauraPoliceStation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बिजली दफ्तर के बाहर से ट्रांसफार्मर और तार चोरी करने छह बदमाश गिरफ्तार, गिरोह का सरगना है बिजली ठेकेदार #CityStates #Moradabad #ElectricityOffice #TransformerTheftInMoradabad #MoradabadCrimeNews #TheftInMoradabad #TransformerTheft #DhanauraPoliceStation #VaranasiLiveNews