पीलीभीत टाइगर रिजर्व: पीटीआर में लगाए गए 600 कैमरे, आज से शुरू होगी बाघों की गणना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में बाघों की गणना के लिए कई दिनों से चल रही कैमरे लगाने की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। शाम तक माला रेंज में भी कैमरे लगा दिए गए। सोमवार से पांचों वन रेंजों में कैमरे लगाने का काम शुरू हो रहा है। गणना को लेकर विभागीय अफसरों की ओर से रेंज स्तरीय टीम को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की ओर से देशभर में हर चार वर्ष के अंतराल पर राष्ट्रीय बाघ गणना कराई जाती है। पिछली गणना वर्ष 2022 में संपन्न हुई थी। उस गणना के दौरान पीटीआर में 72 बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई थी। इस बार भी एनटीसीए ने बाघ गणना को लेकर आदेश जारी किए। इसके बाद कई दिनों से पीटीआर में कवायद चल रही थी। वन अफसरों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद जनपद में भी दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रेंज स्तरीय टीम को गणना की बारीकियां समझाई गई। बाघों की गणना की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पीटीआर प्रशासन की ओर से जंगल को 365 ग्रिड में विभाजित किया गया। इसके बाद कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। दियोरिया, हरीपुर और बराही के बाद शनिवार और रविवार को महोफ और माला रेंज में भी कैमरे लगा दिए गए। 600 से अधिक कैमरों को लगाने का कार्य पूरा होने के बाद सोमवार से बाघ गणना शुरू की जा रही है।
#CityStates #Pilibhit #TigerCensus #PilibhitTigerReserve #Tiger #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 16:55 IST
पीलीभीत टाइगर रिजर्व: पीटीआर में लगाए गए 600 कैमरे, आज से शुरू होगी बाघों की गणना #CityStates #Pilibhit #TigerCensus #PilibhitTigerReserve #Tiger #VaranasiLiveNews
