Jammu Kashmir: बडगाम में सड़क किनारे फेंक दीं छह मरी गायें, इलाके में फैली बदबू से हड़कंप

बडगाम जिले में करशाना-खानशाह मुख्य सड़क के किनारे छह मृत गायों को खुले में फेंक दिया गया। इससे स्थानीय लोगों के लिए असहनीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। पर्यावरण तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। मंगलवार को लोगों ने बताया कि मृत गायें पास के किसी गांव से लाई गई थीं। कई दिन पहले इन्हें सड़क किनारे फेंक दिया गया। गायों के सड़ते हुए शवों ने क्षेत्र को रहने लायक नहीं छोड़ा है। आसपास के इलाके में तीव्र दुर्गंध फैल गई है। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि दुर्गंध इतनी असहनीय है कि लोग इस रास्ते से गुजरते समय अपने मुंह को ढकने को मजबूर हैं। पास की नदी भी शवों के कारण प्रदूषित हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये पशु कई दिन पहले मर चुके थे। अज्ञात व्यक्तियों की ओर से रात के अंधेरे में इन्हें फेंक दिया गया। स्वयंसेवकों की एक टीम ने शवों को दफनाया जब प्रशासन ने इस स्थिति पर तुरंत कार्रवाई नहीं की तो कुछ स्वयंसेवकों ने इस संकट से निपटने के लिए आगे आकर कदम उठाया। स्वयंसेवकों की एक टीम ने बुलडोजर की व्यवस्था की और बीमारी फैलने तथा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए शवों को दफना दिया। मुजम्मिल अहमद नामक एक स्वयंसेवक ने कहा कि हम और इंतजार नहीं कर सकते थे। दुर्गंध असहनीय हो गई थी और लोग बीमार पड़ रहे थे। पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हमें तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी।

#CityStates #Srinagar #Budgam #Karshana-khanshahRoad #DeadCows #EnvironmentalPollution #PublicHealth #JammuAndKashmir #AnimalCarcasses #SanitationProblem #RiverPollution #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir: बडगाम में सड़क किनारे फेंक दीं छह मरी गायें, इलाके में फैली बदबू से हड़कंप #CityStates #Srinagar #Budgam #Karshana-khanshahRoad #DeadCows #EnvironmentalPollution #PublicHealth #JammuAndKashmir #AnimalCarcasses #SanitationProblem #RiverPollution #VaranasiLiveNews