CG: सैनिटाइजर डालकर कोयले से भरी सिगड़ी को जलाया, अचानक उठी लपट; ननद और भाभी झुलसी

सैनिटाइजर का उपयोग करना ननद और भाभी को काफी महंगा पड़ गया। सैनिटाइजर के प्रभाव से आग की लपटें ऊपर उठीं और दोनों उसकी चपेट में आ गईं। इस घटना में ननद संतोषी यादव 60 प्रतिशत झुलस गई है, जबकि भारी गीता यादव 15 प्रतिशत जली है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्प्ताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा थाना क्षेत्र के गेवरा बस्ती में रहने वाली संतोषी यादव कुछ दिन पहले ही सीतामणी स्थित अपनी ससुराल से मायके गई हुई थी। मायके में बड़े भाई अपने परिवार के साथ अलग रहता है। वहीं, वह अपने मां के साथ रुकी हुई थी। एक ही आंगन में ननद और भाभी दोनों दोपहर का भोजन बनाने के लिए अलग-अलग कोयले से भरी सिगड़ी जला रहे थे। काफी कोशिश करने के बाद भी कोयला जल्दी से जल नहीं रहा था। मिट्टी तेल नहीं होने के कारण दोनों ने सैनिटाइजर डालकर आग लगाने की कोशिश की। दोनों ने पहले कोयले में सैनिटाइजर डाला। इस दौरान अचानक से लपट उठी, जिससे दोनों झुलस गए और चीख-पुकार मचाने लगे। लोगों को समझ आता इससे पहले दोनों इधर-उधर भागने लगे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और तत्काल दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर बयान दर्ज किया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रेफर कर दिया गया है। वहीं, दूसरे की हालत लगभग ठीक है, जिसका बयान दर्ज किया गया है। जांच के लिए संबंधित थाना को डायरी भेजी जाएगी।

#CityStates #Chhattisgarh #Korba #KorbaNews #KorbaCrimeNews #FireInKorba #Sister-in-lawAndSister-in-lawBurntInTheFire #FireCausedBySanitizer #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG: सैनिटाइजर डालकर कोयले से भरी सिगड़ी को जलाया, अचानक उठी लपट; ननद और भाभी झुलसी #CityStates #Chhattisgarh #Korba #KorbaNews #KorbaCrimeNews #FireInKorba #Sister-in-lawAndSister-in-lawBurntInTheFire #FireCausedBySanitizer #VaranasiLiveNews