Sirohi News: अलसुबह से लाइन में खड़े किसान दूसरी बार भी खाली हाथ लौटे, यूरिया वितरण में कालाबाजारी के आरोप

जिले के आबूरोड स्थित मानपुर क्रय-विक्रय सोसाइटी में मंगलवार को दिसंबर माह में दूसरी बार यूरिया का वितरण किया गया लेकिन सुबह से लाइन में लगे किसानों को शाम तक यूरिया नहीं मिल पाया, जिससे नाराज किसानों ने सोसाइटी अध्यक्ष और मैनेजर पर अनियमितता के आरोप लगाते हुए जमकर विरोध जताया। कई किसानों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा। लंबी कतारें, फिर भी नहीं मिला यूरिया काश्तकारों का कहना है कि वे सुबह सोसाइटी खुलने से पहले ही लाइन में लग गए थे लेकिन शाम तक उन्हें खाद नहीं मिल सका। दिनभर भूखे-प्यासे खड़े रहने के बावजूद अधिकांश किसानों को यूरिया नहीं मिला, जबकि कई किसान किराए के वाहनों से खाद लेने पहुंचे थे। उन्हें खाली हाथ लौटने के साथ ही वाहन का किराया भी चुकाना पड़ा। इस दौरान सोसाइटी कर्मचारियों और किसानों के बीच कई बार कहासुनी हुई, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। ये भी पढ़ें:Pravasi Rajasthani Diwas:'यूरोपीय यूनियन के साथ एफटीए वार्ताएं रफ्तार में', कार्यक्रम में बोले पीयूष गोयल अध्यक्ष ने सप्लाई की कमी को जिम्मेदार ठहराया मामले में सोसाइटी अध्यक्ष अमित जोशी ने किसानों के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि मांग के अनुपात में यूरिया की सप्लाई पर्याप्त नहीं है, जिसके चलते यह समस्या आ रही है। जोशी ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इधर सोशल मीडिया पर किसानों ने सोसाइटी अध्यक्ष और मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का आरोप है कि यूरिया वितरण में अनियमितता और कालाबाजारी की जा रही है। किसानों ने आबूरोड नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस पीसीसी सदस्य अमित जोशी पर सोसाइटी से 40 यूरिया के कट्टे भरकर ले जाने का आरोप लगाया गया है। दूरदराज से आए कई किसान दिनभर लाइन में खड़े रहे लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली, जिससे किसानों में भारी रोष है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर किसानों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। कई लोगों ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से सोसाइटी के कामकाज की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की है।

#CityStates #Sirohi #Rajasthan #SirohiNews #ManpurSociety #UreaDistribution #AllegationsOfIrregularities #BlackMarketing #SocialMedia #AbuRoad #FarmersProtest #ShortageOfUreaSupply #AngerAmongFarmers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: अलसुबह से लाइन में खड़े किसान दूसरी बार भी खाली हाथ लौटे, यूरिया वितरण में कालाबाजारी के आरोप #CityStates #Sirohi #Rajasthan #SirohiNews #ManpurSociety #UreaDistribution #AllegationsOfIrregularities #BlackMarketing #SocialMedia #AbuRoad #FarmersProtest #ShortageOfUreaSupply #AngerAmongFarmers #VaranasiLiveNews