Uttarkashi: अपर यमुना वन प्रभाग में पहली बार दिखा सिरकीर मालकोह पक्षी, वन अधिकारियों ने बताया सुखद संकेत
उत्तरकाशीजनपद के अपर यमुना वन प्रभाग के तहत नगर के आसपास पहली बार सिरकीर मालकोह पक्षी देखा गया है। वन विभाग ने इस पक्षी की तस्वीरें कैमरे में कैद की हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के पक्षियों का नगर क्षेत्र के आसपास दिखना पारिस्थितिक तंत्र के लिए सुखद खबर है। इनके संरक्षण के लिए कार्य किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी रवांई शेखर सिंह राणा ने बताया कि सिरकीर मालकोह उत्तराखंड के विभिन्न मैदानी जिलों में मिलने वाली लंबी पूंछ वाली, जैतून-भूरे रंग की चिड़िया है। अनोखी घुमावदार लाल चोंच होना इसका आकर्षण है। यह विशेष रूप से शुष्क झाड़ीदार वन और लगभग 3280 फीट की ऊंचाई से नीचे के खुले वनभूमि आवासों में मिलता है लेकिन बड़कोट में दिखना दुर्लभ और शोध का विषय है। ये भी पढे़ंDehradun:एंजेलहत्याकांड; आरोपी के घर समेत संभावित ठिकानों पर नेपाल पुलिस ने दी दबिश, आज हो सकती है गिरफ्तारी राणा ने बताया कि इस मौसम में अन्य जानवरों की तुलना में पक्षी क्लाइमेट चेंज के प्रति अत्यंत संवेदनशील होते हैं। जैव विविधता के मामले में उत्तरकाशी जनपद अत्यंत संपन्न और समृद्ध है। पक्षी विशेषज्ञों की ओर से यहां पर लगभग 370 चिड़ियों की प्रजाति रिकॉर्ड की गई हैं। सिरकीर मालकोह के दिखने से एक और प्रजाति का इजाफा हुआ है।
#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #SirkeerMalkoha #SirkeerMalkohaBird #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:21 IST
Uttarkashi: अपर यमुना वन प्रभाग में पहली बार दिखा सिरकीर मालकोह पक्षी, वन अधिकारियों ने बताया सुखद संकेत #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #SirkeerMalkoha #SirkeerMalkohaBird #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
