SIR: 'आ गई यूपी की नई वोटर लिस्ट'...पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से अपना नाम चेक करें, जानें अपडेट

यूपी में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो चुकी है। इसमें 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं। पहले प्रदेश में 15.44 करोड़ वोटर थे, अब 12.55 करोड़ मतदाता बचे हैं। आयोग ने अब छह फरवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया है, जिसके बाद छह मार्च 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशन के बाद अगर इसमें किसी वोटर का नाम नहीं है तो वो आपत्ति दर्ज करा सकता है, अपना नाम जुड़वा सकता है और अंतिम मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है। दावे के लिए फॉर्म-6 और आपत्ति के लिए फॉर्म- 7 भरे जाएंगे। इसकी फीस नहीं लगेगी। आयोग ने हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया है, जहां सहायता ली जा सकती है। शहरी क्षेत्रों में कम सहयोग को देखते हुए आयोग ने विशेष कैंप लगाने की योजना बनाई है। छह मार्च 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।

#CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIR: 'आ गई यूपी की नई वोटर लिस्ट'...पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से अपना नाम चेक करें, जानें अपडेट #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews