एसआईआर : एसडीएम ने राजनीतिक दलों संग की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने एसआईआर को लेकर बुधवार को तहसील सभागार में राजनीतिक दलों के लोगों के साथ बैठक की। एसडीएम ने बैठक में मौजूद सपा के पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि व अन्य दलों के नेताओं से एसआईआर के कार्य में सहयोग मांगा। एसडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में माता-पिता व दादी-दादा के नाम की मैचिंग के मामले में हम जिले में टाॅप हैं। लगभग काम पूरा हो चुका है लेकिन 10 प्रतिशत ऐसे लोग जो इधर-उधर हैं जिनका पता नहीं लग पा रहा है। यदि और सहयोग मिल जाए तो कार्य शत प्रतिशत पूरा हो जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से एसआईआर में सहयोग करने का आग्रह किया। ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। बैठक में पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि, रईस आजम अंसारी, हस्तिनापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा, मंडल अध्यक्ष निपुण चौहान आदि रहे।वहीं, गांव मटौरा के बूथों पर उप जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बीएलओ से मतदाता फार्मों के बारे में जानकारी ली। विभिन्न गांवों में बूथों पर जाकर बीएलओ के कार्य का सत्यापन करने के लिए ग्रामीणों, बूथ प्रहरी एवं बीएलओ से जानकारी ली।
#SIR:SDMHeldAMeetingWithPoliticalParties #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:33 IST
एसआईआर : एसडीएम ने राजनीतिक दलों संग की बैठक #SIR:SDMHeldAMeetingWithPoliticalParties #VaranasiLiveNews
