एसआईआर में खुलासा: बरेली में एक बूथ ऐसा भी... जहां 1123 में से सिर्फ 102 मतदाता ही पात्र

बरेली के कैंट और नगर विधानसभा क्षेत्रों में अपात्र (मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित) मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। नो मैपिंग (वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में लिंक न मिलना) के मामले भी कम नहीं हैं। एक बूथ ऐसा भी है, जहां 1123 मतदाताओं में से सिर्फ 102 के ही अभिलेख मिले हैं। फिलहाल, मंडलायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दोबारा सर्च अभियान शुरू कराया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जहां भी अपात्र एवं नो मैपिंग वाले वोटरों की संख्या अधिक है, उन क्षेत्रों में सत्यापन के लिए राजनीतिक दलों व अन्य प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा भी हो रही है। बीएलए की अपेक्षा पार्षदों का काफी सहयोग मिल रहा है। इनकी सक्रियता से बीएलओ का कार्य आसान हो रहा है और अपात्रों में कुछ पात्र वोटर भी मिल रहे हैं। उनके नाम मतदाता सूची में बढ़ाने के लिए उनसे गणना प्रपत्र भराए जा रहे हैं। जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उनसे भी मतदाता सूची में नाम बढ़ाए जाने के लिए आवेदन कराए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें-Weather:शिमला से ज्यादा ठंडा बरेली, दो दिन कोहरे का ऑरेंज अलर्ट; ट्रेनों की बिगड़ी चाल, बसों में यात्री घटे

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Sir #Voters #VoterList2003 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 06:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एसआईआर में खुलासा: बरेली में एक बूथ ऐसा भी... जहां 1123 में से सिर्फ 102 मतदाता ही पात्र #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Sir #Voters #VoterList2003 #VaranasiLiveNews