SIR Prayagraj : कोरांव के दो बूथों पर वोटर शून्य, देर रात तक सुधार में लगे रहे अधिकारी
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बूथों के संभाजन व पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है लेकिन इसमें कुछ गड़बड़ियां आई हैं। कोरांव के दो बूथों पर मतदाताओं की संख्या शून्य है। यह गड़बड़ी ठीक से मैपिंग नहीं होने के कारण हुई है। निर्वाचन कार्यालय में शनिवार देर रात तक अफसर सुधार में जुटे रहे। नई व्यवस्था के तहत किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे जबकि इससे पहले एक बूथ पर अधिकतम 1400 मतदाताओं का मानक था। ऐसे में पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के बूथ बदले हैं और बूथों की संख्या भी बढ़ गई है।पहले 12 विधानसभा क्षेत्रों में 4713 बूथ थे लेकिन पुनर्निर्धारण के बाद 438 बूथ बढ़ गए हैं और इनकी संख्या 5151 हो गई है। प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि कोरांव विधानसभा क्षेत्रों के बूथों के पुनर्निर्धारण में कुछ गड़बड़ियां हो गईं। दो बूथ ऐसे हैं, जहां कोई वोटर शिफ्ट नहीं किया गया और इन बूथों पर मतदाताओं की संख्या शून्य हो गई। इसके अलावा क्रम संख्या और बूथों के नाम भी कुछ त्रुटियां हुईं, जिन्हें सुधार लिया गया लेकिन जिन दो बूथों पर वोटरों की संख्या शून्य हो गई है, उनकी मैपिंग में अफसर देर रात तक जुटे रहे। सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग को यह सूची भेजने के बाद गड़बड़ी सामने आई। हालांकि, अफसरों ने किसी भी तरह की गलती होने से इनकार किया। कोरांव के एसडीएम संदीप कुमार का कहना है कि बूथों के पुनर्निर्धारण में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। वहीं, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फूलचंद्र ने भी गलती होने से इनकार किया लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर सके कि कोरांव विधानसभा के बूथों की लिस्ट क्यों जारी नहीं की गई।
#CityStates #Prayagraj #SirPrayagraj #KoraonPrayagraj #ZeroVoter #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:37 IST
SIR Prayagraj : कोरांव के दो बूथों पर वोटर शून्य, देर रात तक सुधार में लगे रहे अधिकारी #CityStates #Prayagraj #SirPrayagraj #KoraonPrayagraj #ZeroVoter #VaranasiLiveNews
