SIR Prayagraj : दो माह में जोड़ने होंगे कम से कम नौ लाख वोटर, फॉर्म भरने वालों के नाम मतदाता सूची में होंगे शा
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती नए वोटरों को जोड़ने की है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में नाम कट जाने से अंतिम वोटर लिस्ट के लिए कम से कम नौ लाख वोटराें को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है और इसके लिए दो माह का वक्त है। वर्तमान आबादी के 60 से 65 फीसदी मतदाता होने चाहिए। प्रयागराज की अनुमानित आबादी 74 लाख 46 हजार 177 है जबकि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 35 लाख 36 हजार 655 मतदाता ही शेष रह गए हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन से पहले इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट के तहत 12 विधानसभा क्षेत्रों में 46 लाख 92 हजार 860 मतदाता थे। यह संख्या मौजूदा अनुमानित आबादी की 63 फीसदी है। एसआईआर के दौरान अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट व मृतक (एएसडी) श्रेणी में चिह्नित 11 लाख 56 हजार 305 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, इलाहाबाद पश्चिम, मेजा व करछना में 2003 की तुलना में वोटरों की संख्या कम हो गई है जबकि आबादी बढ़ी है। 12 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की संख्या कम से कम 44 लाख होनी चाहिए। यही वजह है कि प्रशासन ने नए वोटरों को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया है। हर पोलिंग सेंटर व बूथ पर फॉर्म-6 उपलब्ध करा दिया गया है। एक जनवरी 2026 को जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे फॉर्म-6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके अलावा अन्य आयु वर्ग के लोग जिनके नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हैं, वे भी फॉर्म-6 भर सकते हैं। फॉर्म भरने वालों के नाम छह मार्च को प्रकाशित होने जा रही अंतिम वोटर लिस्ट में शामिल कर लिए जाएंगे।
#CityStates #Prayagraj #SirFullForm #PrayagrajSirForm #SirNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:07 IST
SIR Prayagraj : दो माह में जोड़ने होंगे कम से कम नौ लाख वोटर, फॉर्म भरने वालों के नाम मतदाता सूची में होंगे शा #CityStates #Prayagraj #SirFullForm #PrayagrajSirForm #SirNewsToday #VaranasiLiveNews
