एसआईआर: अपलोड किए जा रहे फार्म, फोटो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें; वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने की समीक्षा
SIR Form Fill UP: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग, भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में बुधवार को एसआईआर के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिले में चल रहे एसआईआर कार्यों की बिंदुवार जानकारी वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने जनपद में अवस्थित सभी विधानसभावार मतदाताओं की मैपिंग, संग्रहीत किए गए गणना प्रपत्रों, पिछले चुनावों के मतदान प्रतिशत, जनपद की विधानसभावार भरे गए गणना प्रपत्रों की अद्यतन स्थिति, डिजिटाइज किए गए फार्मों का विवरण समेत अन्य जानकारियां दीं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य जनपद में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके तहत बीएलओ द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र वितरित किए गए। 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग एवं फार्मों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी निरंतर अपेक्षित प्रगति के साथ चल रहा है। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभावार अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी ईआरओ से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जनपद के फीचर बुक ए कॉल विद बीएलओ स्टेटस की सराहना भी की। उन्होंने सभी से अपलोड किए जा रहे फार्मों एवं फोटो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
#CityStates #Varanasi #SirFullForm #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 00:46 IST
एसआईआर: अपलोड किए जा रहे फार्म, फोटो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें; वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने की समीक्षा #CityStates #Varanasi #SirFullForm #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
