एसआईआर : नई वोट बनवाने के लिए 867 ने किए आवेदन
हापुड़। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत जिले में 867 ने नई वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6 भरकर जमा किए हैं। हालांकि, जांच के लिए अभी इनके फॉर्म लंबित हैं। अप्रैल 2026 तक 18 वर्ष की आयु करने वालों के यह फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। आयु पूरी होने के साथ ही इनके नाम मतदाता सूची से जोड़ दिए जाएंगे।निर्वाचन आयोग के शनिवार की सुबह दस बजे तक के आंकड़ों के अनुसार धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 288, हापुड़ में 310 और गढ़ में 269 ने फॉर्म-6 भरकर जमा किए हैं। नई वोट बनवाने के लिए यह फॉर्म भरे गए हैं। वहीं, बूथों पर चस्पा सूची को देखने के लिए शनिवार को भी निर्वाचक पहुंचे। जिनके नाम इस सूची में दर्ज हैं, वह अपना फॉर्म भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। जांच के बाद इनके नाम मतदाता सूची से जोड़ लिए जाएंगे। अभी तक जिले में मृतक, अनुपस्थित, पता बदलने, पहले से नामांकित, अन्य की संख्या 22.66 प्रतिशत के साथ 2,62,162 दर्ज हुई है। इन्हीं की सूची बूथों पर चस्पा हुई है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे 22.67 प्रतिशत के साथ ऐसे निर्वाचकों की संख्या 262201 थी।वहीं, बीएलओ ने राजनीतिक दलों के बीएलए को भी यह सूची सौंपी है। इस सूची में नाम होने पर निर्वाचक बीएलओ से संपर्क कर अपना फॉर्म भरकर दे सकते हैं। जांच के बाद इनका नाम मतदाता सूची के लिए डिजिटाइज कर दिया जाएगा।एडीएम शुभम श्रीवास्तव का कहना है कि तीनों तहसीलों के अधिकारियों से फॉर्म-6 भरने वालों की अलग-अलग सूची मांगी जा रही है। विभिन्न कारणों से फॉर्म एकत्र न होने वालों की सूची शुक्रवार को ही बूथों पर चस्पा कर दी थी।
#SirInProcess #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:51 IST
एसआईआर : नई वोट बनवाने के लिए 867 ने किए आवेदन #SirInProcess #VaranasiLiveNews
