ECI: तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में SIR के बाद हटे एक करोड़ से ज्यादा मतदाता, जानें पूरा आंकड़ा
तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की मंगलवार को प्रकाशित मतदाता सूची के मसौदे में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम सामने आए हैं। यह सूची चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रकाशित की गई है, जबकि 27 अक्टूबर को मतदाता सूची में 13.36 करोड़ लोग शामिल थे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची के मसौदे में उन नए मतदाताओं के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6 भरा था। पश्चिम बंगाल में 27 अक्टूबर तक 7.66 करोड़ मतदाताओं में से केवल 7.08 करोड़ मतदाताओं को ही मसौदा मतदाता सूची में शामिल किया गया था। इसमें सीधे तौर पर 58 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि जिन मतदाताओं ने जनगणना प्रपत्र वापस नहीं किए हैं, उन्हें एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत/दोहरा मतदाता) की अंतिम सूची में शामिल किया गया है।चुनाव आयोग ने बताया कि उनके नाम सूची से नहीं हटाए गए हैं और अगले साल फरवरी में अंतिम सूची प्रकाशित होने से पहले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित चुनाव पंजीकरण अधिकारी इस संबंध में फैसला लेंगे। राजस्थान में 5.48 करोड़ मतदाताओं में से 5.04 करोड़ मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुका है और 44 लाख मतदाताओं को एएसडी श्रेणी में शामिल किया गया है। गोवा में 11.85 लाख मतदाताओं में से 10.84 लाख को मतदाता सूची के मसौदे में शामिल किया गया है, जबकि अन्य 1.01 लाख एएसडी श्रेणी में हैं। पुडुचेरी में 10.21 लाख मतदाताओं में से 9.18 लाख मतदाताओं का नाम मसौदा मतदाता सूची में दर्ज है, यानी 1.03 लाख की कमी आई है। 27 अक्टूबर तक लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश में 58,000 मतदाता थे और इनमें से 56,384 मतदाताओं के नाम मसौदा सूची में दर्ज किए गए हैं। चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर (SIR) की घोषणा की थी, लेकिन बाद में विभिन्न राज्यों के लिए समयसीमा में संशोधन किया था। पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने सीईओ के अनुरोधों के बाद पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में एसआईआर के लिए समय सीमा बढ़ा दी थी। तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए समय सीमा में संशोधन किया गया। इन छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जनगणना की अवधि पिछले गुरुवार को समाप्त होनी थी और मतदाता सूचियों का मसौदा 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाना था। बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु और गुजरात के लिए जनगणना की अवधि 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है, जहां मतदाता सूची का मसौदा 19 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए जनगणना की अवधि 18 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और मतदाता सूचियों का मसौदा 23 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में जनगणना की अवधि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और मतदाता सूची का मसौदा 31 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में जनगणना की अवधि गुरुवार को समाप्त हो जाएगी और मतदाता सूची का मसौदा 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। केरल के लिए कार्यक्रम में पहले संशोधन किया गया था। राज्य में जनगणना की अवधि 18 दिसंबर को समाप्त होगी और मतदाता सूची का मसौदा 23 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। संबंधित वीडियो
#IndiaNews #National #Sir #WestBengal #WestBengalSirDraftList #WestBengalSir #Rajasthan #Goa #Eci #Voter #VoterList #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:19 IST
ECI: तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में SIR के बाद हटे एक करोड़ से ज्यादा मतदाता, जानें पूरा आंकड़ा #IndiaNews #National #Sir #WestBengal #WestBengalSirDraftList #WestBengalSir #Rajasthan #Goa #Eci #Voter #VoterList #VaranasiLiveNews
