UP: दुबई और कुवैत में रहने वालों का भरवा दिया एसआईआर फार्म... जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा; अधिकारी हैरान

दुबई और कुवैत में रहने वाले दो लोगों का रामपुर का निवासी बताकर एसआईआर फार्म जमा करा दिया गया। खुलासा होने के बाद इस मामले में अब केस दर्ज कराया गया है। उप जिला निवार्चन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ द्वारा मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उनका डिजिटाइजेशन कार्य संचालित है। पुनरीक्षण के दौरान यह गंभीर तथ्य संज्ञान में आया है कि एक मतदाता वर्तमान में दुबई में निवासरत हैं। इसी तरह एक अन्य मतदाता जो कि वर्तमान में कुवैत में निवासरत है, के नाम से गणना प्रपत्र भरे गए हैं।

#CityStates #Moradabad #Rampur #UttarPradesh #SirForms #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दुबई और कुवैत में रहने वालों का भरवा दिया एसआईआर फार्म... जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा; अधिकारी हैरान #CityStates #Moradabad #Rampur #UttarPradesh #SirForms #VaranasiLiveNews