Hisar: सिंगर मासूम शर्मा ने फेंका था फैन का फोन, सामने आया वीडियो; क्या बोला पीड़ित?
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पिछले कई दिनों से फैन का फोन तोड़ने और गाली-गलौज करने को लेकर विवादों में है। उनके एक फैन का आरोप है कि सिंगर ने उसका फोन तोड़ा और उनके साथ गाली-गलौज की। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि मासूम शर्मा ने फोन खुद तोड़ा था। वीडियो में मासूम शर्मा फोन को छिनकर जमीन पर फेंकते हुए नजर आ रहे है। वहीं, इस दौरान कई पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं। हिसार में आए थे मासूम शर्मा दरअसल, न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर मासूम शर्मा हिसार में आए थे। इस दौरान उन्होंने रिंकू नाम के एक फैन का आईफोन तोड़ दिया। अब इसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि मासूम शर्मा फैन का मोबाइल जमीन पर पटक रहे हैं। पीड़ित ने कहा- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई रिंकू का कहना है कि यह वीडियो सामने आने के बाद सारी चीजें स्पष्ट हो गई हैं। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हालांकि, युवक ने आजाद नगर थाने में इसकी शिकायत भी दी है और मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मासूम शर्मा माफी मांगें और पुलिस हमारा फोन हमें वापस दिलाए। आज यह हमारे साथ हुआ है। कल किसी और के साथ भी हो सकता है। हम चाहते हैं कि पुलिस हमारे साथ न्याय करे।
#CityStates #Hisar #Haryana #SingerMasoomSharma #FanControversy #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:00 IST
Hisar: सिंगर मासूम शर्मा ने फेंका था फैन का फोन, सामने आया वीडियो; क्या बोला पीड़ित? #CityStates #Hisar #Haryana #SingerMasoomSharma #FanControversy #VaranasiLiveNews
