Lucknow News: अपनी भाषा व संस्कृति पर राजधानी में भव्य आयोजन करेगा सिन्धी समाज, ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

राजधानी लखनऊ में शनिवार को हरिओम मंदिर में सिन्धी समुदाय ने बैठक आयोजित की। इसमें अपनी भाषा व संस्कृति को लेकर होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। यह आयोजन चेट्टी चंद मेला कमेटी, हरिओम मंदिर व सिन्धी पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम हजरतगंज स्थित एक वाटिका में होना तय हुआ है। इसमें सिन्धी शहनाई और पकवानों की खुशबू बिखरेगी। सिन्धी संस्कृति, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्रेस वेशभूषा, स्वादिष्ट पकवानों का यह संगम 26 जनवरी को होना है। बैठक में इसकी तैयारियों पर चर्चा की गई। इस आयोजन का उद्देश्य सिंधियत को बढ़ावा देना और सिन्धी समाज की युवा पीढ़ी को अपने समाज के खान-पान, वेभूषण, पहनावा, संतों से रू-ब-रू कराना है। साथ ही सिन्धी में बात करने की अनिवार्यता और अभिवादन में नमस्कार न कहकर जय झूलेलाल कहकर मुलाकात करने पर चर्चा होगी। बैठक के अंत में बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंसक घटना में मारे गए हिंदू युवकों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी, अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, महामंत्री संजय जेसवानी, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र भावनानी, श्याम किशनानी, अशोक चांदवानी और प्रकाश गोदवानी सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SindhiCommunity #HariOmMandirLucknow #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: अपनी भाषा व संस्कृति पर राजधानी में भव्य आयोजन करेगा सिन्धी समाज, ये है कार्यक्रम का शेड्यूल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SindhiCommunity #HariOmMandirLucknow #VaranasiLiveNews