Una News: शोध विज्ञान में चयनित होने पर सिमरनजीत को परिवार सहित किया सम्मानित

संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। धर्मपुर गांव की मेधावी छात्रा सिमरनजीत ने विज्ञान एवं अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त करते हुए सीएसआईआर–नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके आधार पर उनका चयन आईजीआईबी नई दिल्ली में पीएचडी के लिए हुआ है।सिमरनजीत की प्रारंभिक शिक्षा धर्मपुर के सरकारी स्कूल में हुई, बाद में उन्होंने कांगड़ से वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज ऊना से स्नातक और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से एमएससी की। अध्ययन के दौरान उनका चयन टीबी अनुसंधान परियोजना के लिए भी हुआ। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में पंचायत समिति सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने सिमरनजीत और उनके परिवार का सम्मान किया। पूर्व प्रधान प्रेम सिंह औजला ने कहा कि मेहनत और संकल्प से सरकारी स्कूल के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं। इस अवसर पर सिमरनजीत के परिवार और क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भी उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी।

#SimranjitAndHisFamilyWereHonoredForBeingSelectedInResearchScience. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शोध विज्ञान में चयनित होने पर सिमरनजीत को परिवार सहित किया सम्मानित #SimranjitAndHisFamilyWereHonoredForBeingSelectedInResearchScience. #VaranasiLiveNews