Agra Crime: चांदी स्क्रैप कारोबारी से लूट...दो दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस, इस बात का है शक

आगरा के एत्माद्दैला थाने के पास नुनिहाई क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात चांदी स्क्रैप कारोबारी से लूट हुई थी। पुलिस अब व्यावसायिक रंजिश में वारदात होने के एंगल पर जांच कर रही है। साथ काम करने वालों से भी पूछताछ हो रही है। अब तक करीब 24 लोगों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। छत्ता के पाय चौकी क्षेत्र निवासी मोहसिन शहर के चांदी कारोबारियों से स्क्रैप की चांदी खरीदते हैं। इसे गलाकर दोबारा काम में लाया जाता है। मोहसिन के पिता मुस्लिम समुदाय में धर्म के मामले में विशेष नाम रखते हैं। मोहसिन के मुताबिक बृहस्पतिवार रात वह फरान के साथ स्कूटर में चार लाख रुपये के करीब चांदी का स्क्रैप लेकर जा रहे थे। एत्माद्दौला थाने के पास बुलेट और अपाचे बाइक पर आए लुटेरों ने पिटाई कर लूट की। स्कूटर और स्क्रैप लूट ले गए। कारोबारी रंजिश के एंगल से जांच करते हुए पुलिस ने परिचित ढलाई कारखाना संचालक राजू प्रजापति और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि संदिग्धों से पुलिस की 15 टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। कुछ साक्ष्य मिले हैं। उनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

#CityStates #Agra #Etmadulla #SilverScrapRobbery #BusinessRivalry #PoliceInvestigation #Nunihai #ScooterLooted #AcpChhata #Interrogation #आगरा #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra Crime: चांदी स्क्रैप कारोबारी से लूट...दो दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस, इस बात का है शक #CityStates #Agra #Etmadulla #SilverScrapRobbery #BusinessRivalry #PoliceInvestigation #Nunihai #ScooterLooted #AcpChhata #Interrogation #आगरा #VaranasiLiveNews