Silver Rate: 57 दिनों में चांदी ने 99 हजार की लगाई छलांग, एक साल में 155% मिला रिटर्न; निवेशकों की बढ़ी रूचि
एक साल में सोना दोगुना तो चांदी ने ढाई गुना की छलांग लगाई है। कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महिलाओं का रुझान आभूषणों के लिए चांदी की ओर अधिक देखने को मिल रहा है, जबकि पुरुष वर्ग निवेश के नजरिये से चांदी को बेहतर विकल्प मान रहा है। सराफा एसोसिएशन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वर्ष की शुरुआत यानी 1 जनवरी को सोने का भाव 78,800 रुपये प्रति दस ग्राम था। साल भर में इसमें लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई और 27 दिसंबर तक यह बढ़कर 143700 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया। इस तरह से सोने ने एक साल में लगभग 82.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस उछाल के कारण सोना जहां पारंपरिक निवेश और सुरक्षित विकल्प के रूप में अपनी पकड़ बनाए हुए है, वहीं आम ग्राहकों के लिए इसकी खरीदारी अब पहले की तुलना में महंगी हो गई है। दूसरी ओर चांदी ने इस साल निवेशकों को कहीं अधिक आकर्षित किया है। वर्ष की शुरुआत में चांदी का भाव 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम था जो 27 दिसंबर को बढ़कर 2,52,735 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। इस तरह चांदी ने लगभग 155.6 प्रतिशत का रिटर्न देकर सोने से आगे निकलते हुए बाजार में नई पहचान बनाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि औद्योगिक मांग और निवेश की बढ़ती रुचि ने चांदी की कीमतों को मजबूती दी है। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के महामंत्री किशोर सेठ ने बताया कि वर्ष समाप्त होने में अभी करीब पांच दिन शेष हैं। इस दौरान कीमतों में और उतार-चढ़ाव संभव है। मौजूदा रुझान को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के आखिरी दिनों में भी कीमती धातुओं के भाव ऊंचे बने रह सकते हैं।
#CityStates #Varanasi #SilverRateToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 13:40 IST
Silver Rate: 57 दिनों में चांदी ने 99 हजार की लगाई छलांग, एक साल में 155% मिला रिटर्न; निवेशकों की बढ़ी रूचि #CityStates #Varanasi #SilverRateToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
