Mathura News: साल के अंत में आया चांदी की कीमतों में उछाल
मथुरा। वर्ष 2025 के जाते-जाते दिसंबर माह में सोने और चांदी ने रिकार्ड कीमत दर्ज कराई है। पिछले कई दिन से चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इससे कारोबार से जुड़े लोग असमंजस की स्थिति में हैं। बाजार में चांदी की कीमतें लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। दिसंबर के शुरुतात से कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। बीच में दो दिन कीमतों में गिरावट भी आई। रविवार को चांदी की कीमत 192160 रुपये दर्ज की गई है। कारोबारियों की मानें तो अगर कीमत घटी तो नुकसान होगा। भाव बढ़ने पर मुनाफे के आसार हैं, पर इससे ग्राहक के साथ मनमुटाव की आशंका बढ़ती है। इसलिए ग्राहकों से नकद सौदा कर रहे हैं। मथुरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कंचन लाल अग्रवाल ने बताया कि चांदी की कीमतों में उछाल आया है। कारोबार से जुड़े लोग खासे मुनाफे में है। कीमतों के अभी और बढ़ने की आशंका है। लोग मुनाफे की चाहत में ठोस चांदी खरीद रहे हैं।
#TradersAreWorriedAboutAPotentialPriceDrop. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:24 IST
Mathura News: साल के अंत में आया चांदी की कीमतों में उछाल #TradersAreWorriedAboutAPotentialPriceDrop. #VaranasiLiveNews
