Bareilly News: कीमतों की चकाचौंध में गहनों की चांदी

कारोबारियों के मुताबिक 45 वर्ष बाद चांदी की कीमत में आया अप्रत्याशित उछाल, 24 घंटे में 13 हजार रुपये बढ़ा भावबरेली। त्योहारी सीजन में सोने की बढ़ती कीमतों के बीच चांदी के भाव में भी अप्रत्याशित उछाल आया है। कारोबारियों के मुताबिक, सोने की महंगाई की वजह से चांदी के गहनों की मांग बढ़ी है। चांदी की बिक्र बाजार में ढूढने पर भी नहीं मिल रही है। महज 24 घंटे में चांदी की कीमत में प्रति किलो 13 हजार रुपये से ज्यादा उछाल से कारोबारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि 45 वर्ष बाद चांदी की कीमत में इस तरह का उछाल देखने को मिला है।सराफा कारोबारी राघव कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने चांदी के निर्यात का विकल्प खोला था। 16 जनवरी 1980 को चांदी प्रति किलो एक हजार रुपये की बिक रही थी। अगले ही दिन भाव आठ हजार रुपये जा पहुंचा। इससे सराफा बाजार में हलचल मच गई थी। 20 दिन बाद आदेश स्थगित करना पड़ा था। तब कीमत घटकर 12 सौ रुपये पर आ टिकी थी, पर धीरे-धीरे बढ़त जारी रही। अब त्योहारी सीजन में आभूषणों की मांग बढ़ी है। मांग के सापेक्ष चांदी की उपलब्धता कम होना कीमतों में तेजी की अहम वजह है।सेमीकंडक्टर के उत्पादन में चांदी का विकल्प खोजना जरूरी--बरेली सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक भारत में सेमीकंडक्टर का उत्पादन शुरू हो गया है। इसमें चांदी का प्रयोग होता है। मोबाइल, सौर ऊर्जा पैनल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी चांदी का प्रयोग होता है। इन क्षेत्रों में चांदी का विकल्प मिलने तक कीमत में तेजी रहेगी। ब्यूरोपहली बार सोने-चांदी के भाव में 43 हजार का अंतरसराफा कारोबारी सुबोध अग्रवाल के मुताबिक प्रति किलो चांदी की कीमत 10 ग्राम सोने की कीमत के आसपास होती है। पहली बार कीमतों में करीब 43 हजार रुपये का अंतर हुआ है। शनिवार को सोना प्रति दस ग्राम 1.27 लाख और चांदी प्रति किलो 1.69 लाख रुपये रही। मांग के मुताबिक उपलब्धता नहीं होने से भाव में तेजी है।25 साल में 28 गुना बढ़ी चमक-सराफा कारोबारी संजीव अग्रवाल के मुताबिक 25 सालों में चांदी का भाव 28 गुना तक बढ़ गया है। वर्ष 2025 में कीमत में 75 फीसदी का उछाल आया है। वर्ष 2001 में चांदी प्रति किलो 7,500, 2005 में 10,300, 2010 में 28,000, 2015 में 36,400, 2020 में 46,500 रुपये पर बिकी। 2025 में एक जनवरी को 87,700 कीमत थी जो 11 अक्तूबर को 1.69 लाख पहुंच गई।चांदी में तेजी के पांच कारक- चांदी की औद्योगिक मांग में उछाल।- वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता।- चांदी की बाजार में सीमित आपूर्ति।- सोने के सापेक्ष किफायती विकल्प।- कई देशों में चांदी की रिकॉर्ड खरीद।पिछले दस वर्षों में अक्तूबर में चांदी की कीमतवर्ष कीमत2015 356002016 450002017 403002018 388002019 445002020 594002021 610002022 575002023 688002024 910002025 1,69,000(नोट : कीमत सराफा एसोसिएशन के अनुसार रुपये प्रति किलो में)

#SilverJewelryIsDazzlingWithPriceIncreases #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: कीमतों की चकाचौंध में गहनों की चांदी #SilverJewelryIsDazzlingWithPriceIncreases #VaranasiLiveNews