Siddharthnagar News: कुरियर से भाई के पास भेजा मोबाइल, निकला लोहे का टुकड़ा

इटवा। इटवा थाने के ग्राम भोपलापुर निवासी अक्षय कुमार पांडेय ने स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देकर एक कुरियर सेवा पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। थाने पर दिए शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इटवा कस्बे में कार्य कर रही एक कुरियर सेवा के जरिये कोटा राजस्थान में पढ़ाई कर रहे बच्चे के लिए उसने एक सप्ताह पूर्व 27 हजार रुपये का मोबाइल भेजा था। वहां कुरियर पहुंचने पर भाई ने पैकेट खोला तो उसमें मोबाइल की जगह लोहे का टुकड़ा मिला। इस संबंध में कुरियर से जुड़े राजेश पांडेय ने कहा कि अक्षय कुमार पांडेय उसके पास पैक पैकेट लेकर आए थे। खोलकर दिखाने के लिए कहने पर उन्होंने पैकेट खोलने से मना कर दिया। यह मेरी गलती है कि मैंने बगैर देखे उनके दिए पैकेट को वापस न करके कोटा शहर उनके दिए गए पते पर भेज दिया। इस संबंध में एसओ श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

#SiddhrathnagarNews:MobileSentToBrotherThroughCourier #TurnedOutToBeAPieceOfIron #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: कुरियर से भाई के पास भेजा मोबाइल, निकला लोहे का टुकड़ा #SiddhrathnagarNews:MobileSentToBrotherThroughCourier #TurnedOutToBeAPieceOfIron #VaranasiLiveNews