Shukravar Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार को करें ये काम, देवी लक्ष्मी की भी मिलेगी विशेष कृपा
Shukravar Upay: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन सौभाग्य, वैभव और समृद्धि का प्रतीक माना गया है, क्योंकि यह देवी लक्ष्मी को समर्पित है। शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ की गई लक्ष्मी उपासना का फल साधक को अवश्य मिलता है। इसके अलावा सफेद चीजोंका दान करने से देवी की असीम कृपा भी जीवन पर बनी रहती हैं। हालांकि, शुक्रवार को कुछ उपाय करने से जीवन में आर्थिक स्थिरता, सुख-शांति और खुशहाली भी बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो इस दिन किए गए सरल उपाय घर में धन के आगमन के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का वास कराते हैं। साथ ही जातकों की कला में निखार, भाग्य में वृद्धि और उसे धन लाभ होता है। ऐसे में आइए इन उपायों को जानते हैं।
#Religion #National #ShukravarUpay #ShukravarUpayInHindi #DeviLaxmiKripaUpay #UpayForMoney #UpayForMoneyBenefits #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:46 IST
Shukravar Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार को करें ये काम, देवी लक्ष्मी की भी मिलेगी विशेष कृपा #Religion #National #ShukravarUpay #ShukravarUpayInHindi #DeviLaxmiKripaUpay #UpayForMoney #UpayForMoneyBenefits #VaranasiLiveNews
