Shukra Gochar: शुक्र ग्रह का मेष राशि में प्रवेश, जानें किन्हें मिलेगा लाभ, किन्हें रखना होगा सतर्क
Shukra Rashi Parivartan: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, भोग-विलास, ऐश्वर्य, सौंदर्य, वैवाहिक जीवन और भौतिक सुख-सुविधाओं का प्रतीक माना जाता है। ऐसा विश्वास है कि जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें जीवन के अधिकांश क्षेत्रों में शुभ और लाभकारी परिणाम प्राप्त होते हैं। यही कारण है कि शुक्र की चाल या गोचर को ज्योतिष में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के प्रेम जीवन, आर्थिक स्थिति और रिश्तों पर पड़ता है। June Grah Gochar:जून में सूर्य, मंगल समेत चार ग्रह बदलेंगे चाल, इन राशियों को मिल सकती है बड़ी चुनौतियां अब शुक्र देव ने आज, 31 मई 2025 को सुबह 11:17 बजे, अपनी उच्च राशि मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर लिया है। यह गोचर सभी 12 राशियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। बता दें कि मेष राशि के स्वामी मंगल हैं और शुक्र-मंगल के बीच संबंध तटस्थ माने जाते हैं, जिससे यह गोचर कुछ राशियों के लिए अनुकूल तो कुछ के लिए सावधानी बरतने वाला समय हो सकता है। शुक्र लगभग 23 दिनों तक मेष राशि में रहेंगे और इस दौरान उनका प्रभाव प्रेम, धन, करियर और वैवाहिक जीवन में साफ़ तौर पर देखने को मिलेगा। Vastu Tips for Wallet:पर्स में रखी ये तीन चीजें बनती हैं समस्याओं का कारण, आज ही करें इन्हें बाहर
#Predictions #National #VenusTransitAries2025 #VenusInAriesEffects #VenusAriesHoroscope #VenusTransitAstrology #VenusAriesZodiacImpact #VenusTransitBenefits #VenusTransitPredictions #AriesVenusTransitLuck #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 31, 2025, 12:48 IST
Shukra Gochar: शुक्र ग्रह का मेष राशि में प्रवेश, जानें किन्हें मिलेगा लाभ, किन्हें रखना होगा सतर्क #Predictions #National #VenusTransitAries2025 #VenusInAriesEffects #VenusAriesHoroscope #VenusTransitAstrology #VenusAriesZodiacImpact #VenusTransitBenefits #VenusTransitPredictions #AriesVenusTransitLuck #VaranasiLiveNews
