अदिति के बाद अब श्रेया सरन के नाम पर फर्जीवाड़ा, व्हाट्सएप पर काम मांग रहा था जालसाज; एक्ट्रेस ने किया अलर्ट

बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक्ट्रेस श्रेया सरन ने अपने फैंस को सावधान रहने की सलाह दी। दरअसल, कोई शख्स उनके नाम पर लोगों से कॉन्टैक्ट कर रहा है। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों अदिति राव हैदरी के साथ भी हुआ था। श्रेया ने लिखा- ये मेरा नंबर नहीं है अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में श्रेया सरन लिखती हैं, ये बेवकूफ कोई भी हो। लोगों को मैसेज लिखना और समय बर्बाद करना बंद करो। आगे वह लिखती हैं, ये मैं नहीं हूं! यह मेरा नंबर नहीं है। ये घटिया इंसान उन लोगों तक पहुंच रहा है जिनकी मैं कद्र करती हूं और जिनके साथ काम करना चाहूंगी। बहुत अजीब बात है। आखिर में वह फर्जीवाड़ा करने वाले को कहती हैं, तुम ऐसा करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हो जाओ, जिंदगी जियो। View this post on Instagram A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109) ये खबर भी पढ़ें:'सावधान रहें!' अदिति राव हैदरी ने पोस्ट शेयर कर फैंस से की गुजारिश; जानिए क्या है पूरा मामला एक्ट्रेस ने कहा किसी को पैसे बिल्कुल ना दें श्रेया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक स्कैम अलर्ट शेयर किया है। जिसमें वह फर्जीवाड़ा करने वाले के बारे में बात करती हैं। वह बताती हैं कि एक दोस्त ने कॉल करके बताया कि कोई उनके नाम पर लोगों से कॉन्टैक्ट कर रहा है। श्रेया लिखती हैं, इस फेक नंबर से दूर रहें, कोई भी वर्क बुकिंग या पेमेंट ना करें। अदिति राव हैदरी के साथ भी हुआ ऐसा ही फर्जीवाड़ा कुछ दिन पहले ही साउथ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और बताया कि उनके नाम पर कोई व्यक्ति फर्जीवाड़ा कर रहा है। अदिति ने बताया कि कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर उनकी तस्वीर लगा कर फोटोग्राफरों से फर्जी फोटोशूट के लिए रिक्वेस्ट कर रहा है। अदिति ने लोगों से गुजारिश की है कि कोई भी इस व्यक्ति से कॉन्टैक्ट न करे। अगर कुछ अजीब लगे तो इसके बारे में अदिति की टीम को बताएं।

#Bollywood #Entertainment #National #ShriyaSaran #ShriyaSaranAlertFans #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अदिति के बाद अब श्रेया सरन के नाम पर फर्जीवाड़ा, व्हाट्सएप पर काम मांग रहा था जालसाज; एक्ट्रेस ने किया अलर्ट #Bollywood #Entertainment #National #ShriyaSaran #ShriyaSaranAlertFans #VaranasiLiveNews