Gyanvapi Case: श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े सील वजूखाना के फटे कपड़े बदलने के मामले में सुनवाई आज

जिला जज जय प्रकाश तिवारी की अदालत में शुक्रवार को श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े सील वजूखाना के फटे कपड़े बदलने के मामले में सुनवाई होगी। इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आपत्ति दाखिल करनी है। साथ ही श्रृंगार गौरी से जुड़े अन्य अर्जी की भी सुनवाई हो सकती है। पिछली तारीख पर कोर्ट में वाराणसी प्रशासन की तरफ से विशेष अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने एक अजी दाखिल की। अर्जी में कहा गया कि ज्ञानवापी के। जैल बजूखाने में लगा कपड़ा फट गया है। इसका बदलना बहुत जरूरी है। उधर, श्रृंगार गौरी प्रकरण में चीलापुर निवासी जयप्रकाश रामचंद्र राजभर ने अर्जी दाखिल की थी। इस पर भी सुनवाई होनी है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #ShringarGauriCase #GyanvapiCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gyanvapi Case: श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े सील वजूखाना के फटे कपड़े बदलने के मामले में सुनवाई आज #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #ShringarGauriCase #GyanvapiCase #VaranasiLiveNews