Barabanki News: श्री लोधेश्वर महादेवा को मिली बस सेवा की सौगात
रामनगर। पौराणिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा तक रोडवेज की बस सेवा रविवार से शुरू हो गई। शनिवार के अंक में अमर उजाला ने लोधेश्वर महादेवा तक बस सेवा का संचालन न होने संबंधी खबर प्रकाशित की थी। लखनऊ से जिला मुख्यालय व राम नगर तहसील मुख्यालय होते हुए लोधेश्वर महादेवा तक बस सेवा संचालित कर दी गई। महादेवा को कैसरबाग डिपो की बस संख्या यूपी 78 एफएन 2659 मिली है। यह बस रोजाना सुबह 10 बजे लखनऊ के कैसरबाग से चलेगी और 12 बजे रामनगर और 12:30 बजे महादेवा व एक बजे सूरतगंज होते हुए दौलतपुर पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में शाम पांच बजे पुनः महादेवा में मिलेगी। खास बात यह है कि इस बस से यात्रा करने पर यात्रियों को किराए में अन्य बसों के सापेक्ष 20 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। इस बस सेवा से क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर है। पुजारी आदित्यनाथ तिवारी, मड़ना गांव के अमरेश अवस्थी व रजनापुर के शिव दयाल ने बस सेवा संचालन पर मुख्यमंत्री के प्रगति आभार जताया है। संवाद
#LodheshwarMahadeva #BusService #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:29 IST
Barabanki News: श्री लोधेश्वर महादेवा को मिली बस सेवा की सौगात #LodheshwarMahadeva #BusService #VaranasiLiveNews
